भोपाल । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा फहराने का अभियान जोर पकड़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इस दिशा में सक्रिय रहते हुए लोगों से अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह गुरुवार सुबह राजधानी के दस नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली परिसर पहुंचे और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से तिरंगा क्रय किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत कई अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने तिरंगा बनाने में जुटीं स्व-सहायता समूह की महिलाओं से बात की और इस अभियान में उनके योगदान को सराहा। उन्होंने राग भोपाली परिसर में बने सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर तिरंगे के साथ मुस्कराते हुए तस्वीर भी खिंचवाई और प्रदेशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की। सके बारे में सीएम शिवराज ने ट्वीट भी किया और लिखा कि मैंने आज स्वसहायता समूह की अपनी बहनों से तिरंगा लिया। आप भी अपने आसपास की सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों से राष्ट्र के गौरव और सम्मान के प्रतीक तिरंगे को खरीदिये। साथ ही पड़ोसियों, मित्रों और रिश्तेदारों को भी तिरंगा लेने के लिए प्रेरित कीजिये। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हर घर तिरंगा फहराने के आह्वान पर तिरंगे को हमारी स्वसहायता समूह की लाखों बहनों ने जिस पवित्र भाव, उत्साह एवं उल्लास से तैयार किया है, वह अप्रतिम है। मैं अपनी स्वसहायता समूह की अपनी लाखों बहनों के इस पवित्र भाव, उत्साह और योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

राष्ट्रीय ध्वज वितरण केंद्र का शुभारंभ
नरेला विधानसभा स्थित प्रभात चौराहे पर किया शुभारंभ। नरेला विधानसभा के नवनिर्वाचित पार्षद भी रहे मौजूद। 20 रुपये में मिलेगा तिरंगा। शुभारंभ के मौके पर भारी संख्या में दिखी भीड़। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत 13 अगस्त तक होगा तिरंगे का वितरण। 13 अगस्त को अन्ना नगर से पूरे नरेला विधानसभा क्षेत्र में निकलेगी तिरंगा यात्रा।