इंदौर। पांच हजार रोज का प्रॉफिट देने और पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के कॉल सेंटर से पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एक कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर एक युवती सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया गिरोह के सरगना लोकेश उर्फ आनंद जोडवाल और पूजा शर्मा उर्फ नेहा राठौर हैं। इसके अलावा अतुल, अरशद, अमय, आदित्य और शोएब को भी क्राइम ब्रांच ने पकड़ कर जूनी इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इन्होंने असम के सुजन पिता महेश से 50 हजार की ठगी की थी। उसने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ये लोग रोज पांच हजार का प्रॉफिट देने के नाम पर लोगों को ठगते थे। पुलिस का कहना है कि ये लोग अब तक कई लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। पुलिस ने इनसे 18 एटीएम कार्ड जब्त किए। पुलिस इनके खातों की जांच कर रही है।