*Igntu* अमरकंटक मे फूड प्वाइजनिंग 60 विद्यार्थियों से ज्यादा की हालत नाजुक

*Igntu* अमरकंटक मे फूड प्वाइजनिंग 60 विद्यार्थियों से ज्यादा की हालत नाजुक
*अनूपपुर / इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 60 से अधिक विद्यार्थी फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार बतलाए जा रहे है। 6 छात्रों की हालत नाजुक, ignu के मेंस का खाने के दौरान छात्रों की हालत बिगड़ी है । इतनी संख्याएं छात्रों की हालत बिगड़ने से ignu में हड़कंप मचा हुआ है, इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कैंपस में ही विद्यार्थियों को भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है वही चार अन्य विद्यार्थियों को उच्च मेडिकल संस्थान रेफर किया गया है |