NCERT की बुक लागू करने का ज्ञापन लेकर पहुँचे अभिभावकों के समूह व सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल कोतमा के प्रिंसिपल, मैनेजमेंट कमेटी के बीच हुई बैठक व चर्चा

 

आज दिनाँक 04.04.2023 को कोतमा नगर में संचालित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधन द्वारा आगामी सत्र में नए पब्लिकेशन की मँहगी किताबें लागू करने से अभिभावकों पर पड़ने वाले अतिरिक्त और अनावश्यक आर्थिक बोझ के संबंध में पिछले 2 दिनों से चल रही सोशल मीडिया पर जन चर्चा के परिणामस्वरूप आज अभिभावकों का दल सेंट जोसफ स्कूल कोतमा पहुंचा। जहाँ लगभग 100 से अधिक अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों ने स्कूल में उपस्थित होकर समूह बनाकर स्कूल प्रबंधन से स्कूल के कॉन्फ्रेंस हॉल में शालीनता व शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौंपा व अभिभावकों के दल के द्वारा नए पब्लिकेशन की महॅंगी किताबों का पुरजोर विरोध कर नई शिक्षा नीति के अनुरूप NCERT की किताबें लागू करने, बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने, बच्चों में स्किल डेवलपमेंट, स्पोर्ट एक्टिविटी को बढ़ावा देने का अनुरोध किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा चर्चा हेतु अधिकृत स्टाफ के द्वारा आश्वासन दिया गया कि यदि आप सभी की सहमति है तो हम अपने प्रबंधन व कमेटी तथा स्कूल ऑथोरिटी से बात कर 2 दिन में निर्णय लेकर सभी को अवगत कराएंगे। चर्चा उपरांत स्कूल कैंपस में अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन व स्टाफ के साथ सामूहिक फ़ोटो भी लिया गया। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि कृपया निर्णय होने तक अभी नई किताबें न खरीदें।

 

 

St. Joseph Parents Group नाम से अभिभावकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। कृपया नीचे दिए लिंक से ग्रुप में जुड़े व चर्चा में सहभागी बनें।
https://chat.whatsapp.com/KcngTELgm63LrAtHeqm6nI