Rkexpose की खबर का हुआ असर , नगर परिषद अमरकंटक द्वारा साप्ताहिक बाजार के गिर रहे शेड को हटाने कार्रवाई शुरू की 

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 10  रामघाट मैदान मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल कार्यालय के पीछे साप्ताहिक बाजार के बदहाल टूट-फूट और गिर  रहे शेड जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ,उक्त मामले को rkexpose  प्रमुखता से उठाया था ।  स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उक्त शेड टीन छप्पर  को निकालने और हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है । प्रकाशित समाचार में उल्लेख किया गया था कि गंभीर रूप से जर्जर टूटे-फूटे गिर रहे टीन शेड आदि से कभी भी गंभीर दुर्घटना व्यापारियों एवं पर्यटक तीर्थ यात्रियों को हो सकती है तथा आंधी तूफान और वर्षा से गिरकर धराशाई हो सकता है । स्थानीय प्रशासन नगर परिषद में हालात को ध्यान में रखते हुए उक्त शेड हटाना श्रमिकों के माध्यम से शुरू कर दिया है । उक्त खबर पर  व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल सेन ने  कहा था कि इसपे जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए ।