विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार लाने की हिदायत

गरियाबंद। प्रदेश के कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार को छुरा विकासखंड के ग्राम सिवनी में आयोजित लोक सुराज अभियान के समाधान शिविर में विद्युत, शिक्षा, पीएचई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होने श्रम विभाग सहित कई विभागों को अपने कार्यो में चुस्ती और सुधार करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर उनके साथ राजिम विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा, कलेक्टर श्रुति सिंह, एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा गफ्फु मेमन, प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा राजेश साहू सहित कई अन्य जनप्रतिनिध व समस्त विभाग के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके पूर्व श्री अग्रवाल के शिविर मे पहुचते ही स्थानीय जनप्रनिधियो द्वारा उनका जमकर स्वागत किया गया।
मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री श्री अग्रवाल छुरा विकासखंड के ग्राम सिवनी पहुचे थे जहां उन्होने समाधान शिविर मे आमजनो की समस्या सुनी इसके साथ ही उन्होने प्रशासनिक लापरवाही और कमजोर कार्यप्रणाली पर जमकर लताड़ भी लगाई। इसके पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल के शिविर मे पहुचते ही आमजनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जमकर स्वागत भी किया गया। जिसके बाद मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने चिरपरिचित अंदाज मे लोगो की समस्याए सुनी और सचिव के माध्यम से गांव की समस्या जानी।
उन्होने सचिवो को मंच मे बुलाकर ग्रामवार समस्या सुनी और मंच से समस्याओ के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने ग्राम सिवनी, देवरी, पेड़ा और भरूवामुडा, खरखरा, कोठीगांव मे बिजली व्यवस्था की शिकायत आने पर मंच से विद्यृत विभाग के ईई को फटकार लगाते हुए 7 दिवस के भीतर ही सभी मांगों को पूरा करने के आदेश दिए। इसके साथ ही पीएचई विभाग के भी प्रमुख अधिकारी को अपने कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश देते हुए तत्काल समस्याओ के निराकरण करने के लिए कहा।
शिविर मे दौरान विद्यृत, शिक्षा और पीएचई विभाग द्वारा 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित आवेदनो के निराकरण नही करने भी उनपर नाराजगी व्यक्त की। इस बीच ग्राम सिवनी मे जर्जर स्कुल के मरम्मत के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और आरइएस के अधिकारी के बीच अपने आवेदन दिए जाने और ना मिलने की बातो मे आमने सामने होने पर भी मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा फटकार लगाते हुए सभी शिकायत प्राप्त जर्जर स्कुलो के शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए और सिवनी के मीडिल स्कुल के मरम्मत के लिए 50 हजार रूपए की घोषणा भी की।
वही उनके द्वारा ग्राम देवरी मे पानी की समस्या के समाधान के लिए सोलर पंम्प लगाने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए गए। ग्राम सचिवो के मांग श्री अग्रवाल द्वारा ग्राम सिवनी मे क्रांकीटकरण के लिए 5 लाख, ग्राम देवरी मे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण से 5 लाख, कनसिंघी और भरूवामुड़ा मे सीसी सड़क निर्माण के लिए पांच पांच लाख रूपए की घोषणा की।
इसके अलावा मं़त्री श्री अग्रवाल द्वारा ग्राम खरखरा मे सामुदायिक उपयोग के लिए जंगलभूमि ग्राम पंचायत को आंबटित करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद श्री अग्रवाल ने पटवारी, मितानिनो सहित अन्य कर्मचारियो को भी बुलाकर जनता के बीच ही योजना व उनके कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता का अच्छा राज ही लोक सुराज का उद्देश्य है उन्होने कहा कि जनता के शिकायत, समस्या और मांग का त्वरित निराकरण उनके बीच पहुचकर करना ही लोक सुराज का मुख्य लक्ष्य है। उन्होने इसके बाद लोगो से शासन के योजनाओ की भरपूर लाभ उठाने की अपील करते हुए जनता व किसान अपनी तरक्की के लिए सराकर की योजना का लाभ उठावे।
उन्होने कहा कि किसान धान के साथ साथ पशुपालन, मुर्गीपालन व फसल चक्रण का भी लाभ उठावे और अपनी आय मे वृध्दि करे। उन्होने किसानों से जैविक खाद के अधिक उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आधुनिक समय मे किसान मृदा परीक्षण के माध्यम से अपनी भूमि पर कौन सी फसल बेहतर होगी इसकी जानकारी भी हासिल कर सकते है। उन्होने शासन के योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि शुन्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण, 15 क्विंटल धान की खरीदी, निशुल्क खाद, बीज सहित कई किसान हितैषी योजना सरकार ने बनाई है जिसका लाभ लेकर किसान अपने परिवार को समृध्द कर सकते है।