एड्स जागरूकता पखवाड़ा 1 से 15 दिसंबर तक मनाया जाएगा विश्व एड्स दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली

अनूपपुर - 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण इकाई, जिला अनूपपुर के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय अनूपपुर से सुबह 10 बजे जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस जन जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.के. अवधिया, जिला नोडल अधिकारी डॉ. एस.सी. राय एवं सिविल सर्जन डॉ. एस. आर. परस्ते ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस जिला चिकित्सालय लौटकर सम्पन्न हुई। रैली के पश्चात जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्व-सहायता भवन में एच.आई.वी. एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. के. अवधिया, जिला नोडल अधिकारी डॉ.एस.सी. राय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एस. आर. पी. द‌द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ.एस.आर. परस्ते, अन्य वरिष्ठ चिकित्सक, विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता गण, जिला एड्स इकाई से आई.सी.टी.सी. परामर्शदाता राहल सिंह चंदेल, राजीव कुमार द्विवेदी, श्यामवती पेंद्रम, लैब टेक्नीशियन कविता गुप्ता एवं एसटीआई परामर्शदाता, पार्टनर एनजीओ गाई परामर्शदाता, पार्टनर एनजीओ लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, सीएससी विहान, स्वेतना परियोजना, नर्सिंग महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला में एचआईवी, एइस विषय पर तात्कालिक भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस पर लेट कम्युनिटीज लीड थीम निर्धारित की गई है। इसके अनुसार एचआईवी, एड्स की रोकथाम में समुदाय को अग्रिम पंक्ति में रखते हुये नेतृत्व करने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है। उक्त थीम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शासन द्वारा एचआईवी पॉजिटिव हेतु चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1097, एचआईवी एड्स के उपचार हेतु ए.आर.टी. केन्द्र का महत्व, क्षय रोग, यौन जनित रोगों, एचआईवी, एड्स अधिनियम 2017 आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां कार्यशाला में प्रदान की गई।एचआईवी, एड्स जागरूकता एवं एचआईवी, एड्स संक्रमितों एवं प्रभावितों के प्रति व्याप्त भेदभाव की रोकथाम का संदेश देने हेतु 01 दिसम्बर को शाम 06.00 बजे जिला चिकित्सालय अनूपपुर से कैण्डल मार्च निकाला गया, जो मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुआ। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी, एंड्स जागरूकता पखवाडा (01 से 15 दिसंबर 2023) मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के विकासखण्डों में भी जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।