झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के इलाज से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत
अनूपपुर। झोलाछाप डॉक्टरो की जिले में दिनभर दिन तादाद बढ़ने से आमजन की जाने से किया जा रहा खिलवाड़ शासन प्रशासन सोया हुआ है गहरी नींद में, जिला मुख्यालय अनूपपुर के समातपुर वार्ड न. 06 में झोलाछाप डॉक्टर विश्वास बंगाली के असिस्टेंट के द्वारा उल्टी दस्त से परेशान युवा को इंजेक्शन व दवा देने के उपरांत घर के लिए रवाना कर दिया गया था तत्पश्चात घर में डॉक्टर के असिस्टेंट के द्वारा बताए गए दवाई खाने पर युवक की हालत बिगड़ने लगी, मामले को बिगड़ता देख साथ में रह रही महिला ने युवक को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए लाते समय रास्ते में युवक की मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय में उपस्थित ऑन ड्यूटी डॉक्टर विपिन कुमार यादव ने 22 वर्षी युवा धरम कोल को मृत घोषित किया, मामले में जिला चिकित्सालय में पुलिस चैकी के द्वारा मराचकायम किया गया है। थाना कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ टीआई अमर वर्मा के द्वारा मामले दबा कर रफदफ करने की पूर्ण कोशिश की जा रही है, 24 घंटे बित पर भी इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा डॉक्टर विश्वास बंगाली या डॉक्टर के असिस्टेंट पर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे यह साबित होता है कि मामले को पुलिस के द्वारा दबाया जा रहा है, जिस पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी एसडीओपी, एवं एडिशनल एसपी द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की जानकारी न होने की बात कही जा रही है।