गरियाबंद में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से दो राइफल और भारी मात्रा में नक्सली समाग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले को बोरई थाना क्षेत्र के ईकावरी जंगल क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण पर पुलिस जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी। जानकारी के अनुसार, मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी कमांड इन चीफ डीवीसीएम सत्यम गावड़े के साथ सीता नदी एरिया कमेटी के 30-35 सशस्त्र माओवादियों की स्थानीय आसूचना प्राप्त हुई थी। माओवादी पहले से ही घात लगाकर जंगल पर बैठे थे। पुलिस टीम को देखकर माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद नकस्ली घने जंगल की ओर भाग गये। पुलिस सर्चिंग टीम द्वारा घटनास्थल का सर्च करने पर एक वर्दीधारी नक्सली, एक राइफल, एक बीजीएल हथियार के साथ अन्य नक्सली समाग्री बरामद हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बोरई थाना क्षेत्र के ईकावरी और कारीपानी गांव के बीच स्थित जंगल क्षेत्र में शनिवार शाम को मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी कमांड इन चीफ डीवीसीएम सत्यम गावड़े के नेतृत्व में सशस्त्र और माओवादी कैडरों के 30-35 का एक समूह देखा गया था। माओवादियों की संभावित गतिविधियों को देखते हुए जिला गरियाबंद से ई-30 जिला चल एवं डीआरजी धमतरी की संयुक्त पार्टी रविवार को अभियान चलाकर सफलता प्राप्त की है।