नई दिल्ली । करोलबाग इलाके में मोबाइल स्क्रीन के कारोबारी का एक कर्मचारी उनके कार्यालय से 35 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। तकनीकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि दिल्ली से राजस्थान ले जाने वाले टैक्सी चालक ने उसे बीयर पिलाकर उसके बैग से 20 लाख रुपये चुरा लिए। आरोपी के माध्यम से टैक्सी चालक की पहचान कर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 28 लाख रुपये, दो मोबाइल, दो सिम और एक इनोवा कार बरामद की है। पांच अक्तूबर को करोलबाग के मोबाइल कारोबारी चमन देवास ने कार्यालय में चोरी होने की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका एक कर्मचारी सिरोही राजस्थान निवासी दिलीप पिछले चार महीने से उनके कार्यालय में काम कर रहा था। तीन अक्टूबर को दिलीप कार्यालय से 35 लाख रुपये चुराकर फरार हो गया है। उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है। काफी तलाश के बाद उसके नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज की। करोलबाग थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी दीपक मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के परिवार वालों के नंबर पर निगरानी बढ़ाई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने जैसलमेर में एक नए मोबाइल नंबर से पत्नी से संपर्क किया है। पुलिस ने आरोपी के नए नंबर को सर्विलांस पर लगाया। इससे उसकी लोकेशन का पता चला। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर की स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के बारे में जानकारी साझा की। इस सूचना पर बाडमेर के धोरीमन्ना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 10 लाख रुपये बरामद कर लिए।