डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ कानूनी कार्रवाई की भी आवश्यकता है। इसे देखते हुए दिल्ली नगर निगम के विभिन्न जोन क्षेत्रों में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस क्रम में केशवपुरम जोन में निर्देशों का पालन नहीं करने पर 208 घरों को नोटिस थमा दिया गया। इसके लिए पिछले एक हफ्ते में रिहायशी क्षेत्र, निर्माण क्षेत्र सहित स्कूल, कॉलेज और सरकारी भवनों में जांचकर निगमकर्मी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह सक्रियता भी डेंगू के नए मामलों को आने से नहीं रोक पा रहे हैं। जोन के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि डेंगू को लेकर की जाने वाली कार्रवाई को बेहतर बनाने के लिए स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत डोमेस्टिक ब्रिडिंग चेकर्स के रूप में कर्मचारी जांच में लगे हैं। स्कूली बच्चों को बताया गया है कि उपचार से बेहतर बचाव है। इसके तहत नोडल शिक्षक प्रशिक्षण और निगम स्कूलों में छात्रों से साप्ताहिक आधार पर भरे जाने वाले 15000 डेंगू होम वर्क कार्ड का वितरण किया गया है। जोन में सभी 100 निगम प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल डेंगू जागरूकता रैलियां भी आयोजित की गईं हैं।

जोन में आते हैं यह क्षेत्र :-

शकूरपुर, शालीमार बाग, त्रिनगर, वजीरपुर, अशोक विहार, हैदरपुर, कोहाट एनक्लेव, नीमड़ी कालोनी, केशवपुरम, माडल टाउन, रानी बाग, सरस्वती विहार, पीतमपुरा, पश्चिम विहार।

-केशवपुरम जोन में इस हफ्ते 45250 घरों की जांच

-352 घरों में पाए गए लार्वा, डेंगू के चार एक्टिव केस

-350 घरों में कराई गई फागिंग और 248 घरों के आसपास किया गया दवाइयों का छिड़काव

-136 निर्माण क्षेत्र में से 25 में पाए गए लार्वा