भोपाल ।  शिवराज सरकार द्वारा पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन करने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस भी पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन करने जा रही है। नौ जनवरी को रवींद्र भवन में यह सम्मेलन होगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के पंचायतराज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने बताया कि सम्मेलन में जिला और जनपद पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सरपंचों को बुलाया गया है। इसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमाें को लेकर चर्चा की जाएगी। 26 जनवरी से प्रारंभ हाे रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। गांव-गांव में पदयात्रा निकाली जाएगी और भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा होगी। उधर, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पंचायत प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता संपर्क कार्यक्रम के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का दायित्व दे सकते हैं।

शनिवार को जिला प्रभारियोें की बैठक

उधर, शनिवार को जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई है। इसमें जिलों में संचालित संगठन की गतिविधियों के साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी