इजरायल राष्ट्र के 75  वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न दिल्ली में

भोपाल । इजरायल राष्ट्र के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 30 अप्रैल (रविवार)को नई दिल्ली में इजरायल के दूतावास पर आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मंत्री पटेल  रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में नई दिल्ली पहुंचेंगे और भाग लेंगे।दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इजरायल हर साल 30 अप्रैल को अपने राष्ट्र की आजादी का जश्न मनाता है। इस बार इजराइल की आजादी का 75 वा वर्ष है इसलिए नई दिल्ली में 30 अप्रैल रविवार को शाम 5:30 बजे से जश्न ए आजादी का समारोह शुरू होगा और रात 10 बजे पर इसका समापन होगा।समारोह में अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।इजरायल दूतावास के प्रवक्ता द्वारा यह भी बताया गया कि हरदा जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम पंचायत बम्हनगांव के ग्राम  बोंडगांव में 35 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर इंडो इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की जा रही है।जिस से नर्मदापुरम संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों के लाखों किसानों को कृषि के क्षेत्र उन्नत तकनीक के लिए  मार्गदर्शन मिल सकेगा। हरदा में स्थापित  हो रहे इस सेंटर के पीछे कृषि मंत्री कमल पटेल की भूमिका काफी सक्रिय रही है।