तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते महानदी का जल स्तर बढ़ गया है। शबरी सेतु पुल के 4 फीट नीचे से पानी बहा रहा है। जिला प्रशासन ने महानदी तटीय क्षेत्रों के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।मिली जानकारी अनुसार, जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण महानदी पर बने शबरी सेतु पुल की ऊंचाई 729 फीट की है, जिसमें शबरी सेतु पुल से 725 फीट यानी पुल से महज 4 फीट नीचे ही महानदी का पानी बह रहा है।

जिले में तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से महानदी का जल स्तर बढ़ गया है। महानदी शबरी सेतु पुल से आवागम अभी जारी है। जल स्तर बढ़ने के बाद आवागम बंद कर दिया जायेगा, जिससे जिला बलौदा बाजार, सारंगढ़-बिलाईगड़, महासमुंद,रायपुर जिले से संपर्क टूट जायेगा।बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांव और महानदी तटीय क्षेत्रों के इलाको में रहने वाले लोगो को अलर्ट जारी किया गया है। अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए महानदी शबरी सेतु पुल के पास 60 नगर सैनिक गोताखोरों की तैनाती की गई है। मौके पर पुलिस टीम भी शबरी सेतु पुल के पास तैनात है।