भोपाल । भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर अलग-अलग जवाबदारी सौंपी जा रही हैंॉ, वहीं आईटी से जुड़े कुछ भाजपाइयों को लोकसभा संवाद केन्द्र संयोजक बनाया गया है, जिनकी भोपाल में ट्रेनिंग होना है।
लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों को अपने पक्ष में करने को लेकर भाजपा ने जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है। यूं भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा के पास छिंदवाड़ा की सीट छोडक़र 28 सीटें हैं। अब भाजपा सभी 29 की 29 सीटों पर अपना कब्जा जमाना चाहती है। इसको लेकर अलग-अलग स्तर पर जवाबदारी सौंपी जा रही है। इसमें आईटी से जुड़े कुछ भाजपाइयों को लोकसभा संवाद केन्द्र संयोजक बनाया गया है, जिनकी भोपाल में ट्रेनिंग होना है। इनमें संयोजक और सहसंयोजक बनाए गए हैं, जिन्हें लोकसभा संवाद केन्द्र संयोजक और सहसंयोजक नाम दिया गया है। इनमें भोपाल में अश्विनी राय को संयोजक और विश्वविजयससिंह और प्रभास कुमार को बनाया गया है। केवल भोपाल में ही दो सहसंयोजक बनाए गए हैं। बाकी जगह एक  ही सहसंयोजक रहेगा। इंदौर में अतुल बनवड़ीकर को संयोजक और मलय दीक्षित को सहसंयोजक बनाया गया है। इसके अलावा संभाग की लोकसभा सीट में खंडवा से दिनेश पालीवाल और श्रृंगी उपाध्याय, खरगोन से हरीश शर्मा और कुलदीप जायसवाल, धार से दीपक और दीपक शर्मा को लिया गया है। इन सभी की ट्रेनिंग बुधवार को भोपाल में होगी तथा इन्हें बताया जाएगा कि इन्हें क्या-क्या काम करना है।