वाराणसी | गो फर्स्ट ने अपनी सभी उड़ानें 9 मई तक निरस्त कर दी हैं। इससे पहले 3, 4 और 5 मई तक उड़ान निरस्त करने की सूचना जारी की गई थी। यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वाराणसी एयरपोर्ट से गो फर्स्ट की मुंबई, बंगलुरू और अहमदाबाद की उड़ान सेवा है।यात्रियों का कहना है कि गो फर्स्ट की सेवा निरस्त होने से मुंबई, बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए विकल्प कम हो गया है। दूसरी कंपनियों ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। महंगी टिकट के साथ ही अगले कुछ दिनों के लिए सीटें भी उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए केवल इंडिगो की सेवा है। यात्रियों को सीटें नहीं मिल रही हैं। वहीं, बंगलुरू के लिए इंडिगो और अकासा एयर की विमान सेवा है। मुंबई के लिए एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा की उड़ान सेवा है।

इससे पहले राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट की स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। एनसीएलटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर की अगुवाई वाली दो सदस्यीय पीठ ने दिनभर चली सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा। वाडिया समूह के नियंत्रण वाली एयरलाइन ने अपनी याचिका में दिवाला समाधान कार्यवाही शुरू करने की अपील की है। इसके साथ ही एयरलाइन ने अपनी वित्तीय देनदारियों पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग रखी है। हालांकि, पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों ने एयरलाइन के इस आग्रह का विरोध करते हुए कहा कि उनका पक्ष सुने बगैर दिवाला समाधान कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती।