AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में अमानतुल्लाह खान समेत 7 लोगों के नाम हैं.
इस मामले में अमानतुल्लाह खान फिलहाल जमानत पर हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 10 फरवरी 2025 को FIR दर्ज की थी. आरोप है कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला किया. टीम 2018 के हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने गई थी.
पुलिस के मुताबिक, खान ने अपने 20-25 समर्थकों के साथ मिलकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, एक पुलिसकर्मी का पहचान पत्र छीना, और शाहबाज को हिरासत से भगाने में मदद की. FIR में बीएनएस की धारा 221, 132,121(1) और 191(2) सी संगीन धाराएं लगाई गईं. घटना के बाद खान कुछ समय तक फरार रहे, और उनका फोन बंद होने से पुलिस को उनकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हुई.
25 फरवरी 2025 को कोर्ट ने दी जमानत
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान में पुलिस ने छापेमारी की. खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर दावा किया कि वह अपनी विधानसभा में ही हैं और उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. 13 फरवरी 2025 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने खान को 24 फरवरी तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी और जांच में सहयोग करने का आदेश दिया. इसके बाद खान जामिया नगर थाने पहुंचे, जहां उनसे तीन घंटे तक पूछताछ हुई. 25 फरवरी 2025 को कोर्ट ने उन्हें 25,000 रुपये के जमानत बांड पर अग्रिम जमानत दे दी.