अहमदाबाद | अमेरिका में एक और गुजराती युवक की हत्या की घटना सामने आई है| अहमदाबाद के युवक की अमेरिका में हत्या के बाद उसका शव नदी में फैंक दिया गया| पहले इस युवक का अपहरण किया गया और उसे मुक्त करने के लिए उसके परिवार से एक लाख अमेरिकी डॉलर या 70 किलो ड्रग्स की मांग की गई| लेकिन परिवार युवक को मुक्त कराता उससे पहले उसकी हत्या कर शव नदी में फैंक दिया है| गौर करने वाली बात है कि विदेशी जमीन गुजरातियों के लिए सुरक्षित नहीं है, इसके बावजूद गुजरातियों का विदेश मोह छूट नहीं रहा| ऐसी ही एक घटना का अहमदाबाद के मेमनगर निवासी हिरेन गजेरा हो गए| हिरेन गजेरा वर्षों से अमेरिका में स्थायी हुए थे| वर्ष 2006 से 2014 तक अमेरिका के एम्पालम शहर में साग की लकड़ियों के निर्यात का व्यवसाय किया| जिसके बाद पिछले 8 सालों तक अहमदाबाद में रहे| मार्च 2022 में हिरेन गजेरा वापस अमेरिका पहुंच गए और क्यूएन्का शहर में नया घर बनवाया| 41 वर्षीय हरेन गजेरा का कुछ दिन पहले कोलंबियन उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया| बाद में हिरेन गजेरा की मुक्ति के लिए उनके परिवार से एक लाख अमेरिकी डॉलर या 70 किलो ड्रग्स की मांग की| गजेरा परिवार हिरेन की मुक्ति के लिए 20 लाख अमेरिकी डॉलर देने को तैयार हो गया| कोलंबियन उग्रवादी भी 20 लाख डॉलर लेने को तैयार हो गए थे| लेकिन अचानक उग्रवादियों ने हिरेन गजेरा की हत्या कर दी और उसका शव नदी में फैंक दिया| हिरेन गजेरा की मौत से परिवार पर मानों आसमान टूट पड़ा| हिरेन गजेरा के पिता ने कहा कि मैंने अपने बेटे को मरने के लिए अमेरिका नहीं भेजा था| किसी गुजराती की हत्या की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ऐसी कई वारदातें सामने आ चुकी हैं| बावजूद इसके गुजरातियों को अमेरिका जाने का मोह छूट नहीं रहा| विदेश जाने के मोह में लोग किसी भी मुश्किल का सामना करने को तैयार हैं| चाहे वह तरीका कानूनी हो या गैरकानूनी, बस उन्हें विदेश जाना है|