दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 19 जून तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। शराब नीति घोटाले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और न्यायित हिरासत बढ़ा दी। केजरीवाल को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था।

केजरीवाल ने मांगी थी 7 दिन की जमानत

अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट कराने के लिए 7 दिन की जमानत मांगी थी। याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने अधिकारियों को उनका मेडिकल टेस्ट कराने के निर्देश दिए। ED ने केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध किया था।

केजरीवाल ने 2 जून को किया था सरेंडर

अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए उन्हें 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। 21 दिन के बाद 2 जून को केजरीवाल ने शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था।

सरेंडर से पहले बोले थे केजरीवाल- पता नहीं कब बाहर आऊंगा

केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर के पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। केजरीवाल ने कहा था कि मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा। वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता। मैंने इन 21 दिनों में एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया।