दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली की बीजेपी सरकार को गरीब विरोधी और बुलडोजर वाली सरकार बताया है. उन्होंने दावा किया कि अब सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग के इंदिरा कैंप और रोहताश नगर के लालबाग की झुग्गियों पर चलेगा. आतिशी ने बताया कि इन झुग्गियों को खाली करने के लिए नोटिस लगा दी गई है. यहां रह रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने सिर से छत छीनने के डर से बेहद परेशान हैं.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने यह कहकर तंज कसा कि दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी और भाजपा द्वारा जहां झुग्गी-वहां मकान देने की नहीं, बल्कि जहां झुग्गी वहां मैदान बनाने की गारंटी दी गई थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है. हम इन झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन लड़ाई लड़ेंगे.

गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा

आतिशी ने कहा कि गरीबों को जहां झुग्गी, वहां मकान लिखे कार्ड दिए गए. पीएम मोदी ने वादा किया कि जब तक मकान नहीं मिलता, एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. लेकिन पिछले छह महीनों से, जब से भाजपा की चार इंजन की सरकार बनी है, एक-एक कर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. आतिशी ने कहा कि भाजपा की सच्चाई सामने आ गई है. शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में नोटिस लगाया गया है कि 15 दिन में झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा जबकि मुख्यमंत्री बार-बार दावा करती हैं कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी.

आतिशी ने कहा कि इंदिरा कैंप की झुग्गियों में लोग 1990 के दशक से रह रहे हैं. इन लोगों को तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने टोकन और कार्ड दिए थे. यहां लोग 35 साल से भी ज्यादा समय से लोग रह रहे हैं. इसके बाद भी भाजपा की चार इंजन की सरकार इन गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है. इसी तरह, शहादरा की जीटी रोड पर लाल बाग की झुग्गियों में भी 31 जुलाई को बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया गया है.

लालबाग में भी लोगों के पास दिल्ली प्रशासन द्वारा 1990 में दिए गए अलॉटमेंट कार्ड हैं. 1990 से अब तक किसी सरकार ने इनके घर नहीं तोड़े, लेकिन जैसे ही चार इंजन वाली भाजपा की सरकार आई है, एक के बाद एक गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की करवाई शुरू की जा रही है.

इंदिरा कैंप में अचानक अफरा-तफरी मच गई-आप

इस दौरान आप नेता और शालीमार बाग से पूर्व विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि वृहस्पतिवार को शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में दोपहर करीब 2 बजे अचानक अफरा-तफरी मच गई. एक नोटिस चिपकाई गई, जिसमें लिखा था कि 15 दिन में मकान खाली कर लें. लोग दहशत में और परेशान थे. समझ नहीं पा रहे थे कि 15 दिन में क्या करें. इसी विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता रहती हैं. रेखा गुप्ता बार-बार कहती हैं कि एक भी झुग्गी नहीं टूटने देंगी, लेकिन उनकी ही विधानसभा में पहले भी झुग्गियों पर बुलडोजर चला और अब इंदिरा कैंप में 15 दिन बाद बुलडोजर चलाने की तैयारी है. लोग डरे हुए हैं कि 15 दिन बाद बुलडोजर आएगा, तो वे कहां जाएंगे.

शालीमार बाग से आप पार्षद जलज चौधरी ने कहा कि इंदिरा कैंप मेरे वार्ड 55 में आता है. जब हम नोटिस लगने के बाद वहां पहुंचे, तो लोगों में बहुत मायूसी थी. लोगों ने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि दिल्ली की एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी और जहां झुग्गी, वहां मकान मिलेगा. लेकिन हर मां, बहन, बुजुर्ग और युवा मायूस थे. किसी के घर में रात को खाना नहीं बना. लोग पूरी रात रोते रहे, परेशान थे और कोई मार्गदर्शन करने वाला नहीं था.

पूरी दिल्ली में बुलडोजर चलाए जा रहे हैं-आप

रोहतास नगर से आप पार्षद शिवानी पांचाल ने कहा कि हमारे वार्ड में वृहस्पतिवार शाम 4 बजे नोटिस लगाया गया कि 31 जुलाई तक झुग्गियां खाली करनी होंगी. लोगों ने मुझसे कॉल कर कहा कि उन्हें धमकाया जा रहा है. पूरी दिल्ली में बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और लाल बाग की झुग्गियों को भी बेघर करने की धमकी दी जा रही है. आज सुबह मैं वहां गईं, जहां एक छोटी बच्ची ने पूछा कि अगर उनका घर टूट गया, तो वे कौन से स्कूल जाएंगे.