भोपाल: नागपंचमी पर वन विभाग और एनजीओ ने मिलकर बड़ी संख्या में सपेरों के पास से सांप रेस्क्यू किए। एक सपेरा सांप का मुंह सिलकर लाया था। जिसे रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग ने धागों को काटकर वन विभाग भेज दिया। भोपाल वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि एनजीओ की मदद से कई सांपों की टोकरियां मिली है। इसमें एक सांप सैंड बोया प्रजाति का भी पाया गया। इसकी जांच की जा रही है। 

तीन साल बाद सक्रिय हुए सपेरे 
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के बाद सपेरे तीन साल बाद नागपंचमी पर सांप की टोरियां लेकर आए। इन सांपों को रेस्क्यू कर सांपों के बाड़े में रखा गया है। इनका इलाज करने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।