पूर्व सांसद, सरपंच संघ के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को महाकौशल में एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भाजपा के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए है। पीसीसी चीफ कमनलाथ ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में बालाघाट से भाजपा के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत कांग्रेस में शामिल हुए है। वहीं सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे के भतीजे सुमित चौबे ने भी कांग्रेस का दामन थामा है।
बुधनी के जाट व भाजपा नेता राजेश पटेल भी कांग्रेस में शामिल हुए है। इसके साथ ही रीवा सरपंच संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है। सभी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पीसीसी दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इन सभी नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।