बीजापुर ।   बासागुड़ा-गंगालूर थाना क्षेत्रों में यात्री बस में आगजनी और आईईडी विस्फोटक सहित कुल नौ नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पकड़े गए नक्सलियों को वैधानिक कार्यवाही के बाद न्ययालय में पेश किया गया हैं।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को बासागुड़ा थाना और कोबरा 210 की संयुक्त पार्टी तिम्मापुर नेड्रा की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान तीन मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अवलम सोमा पिता स्व. भीमा में 54 निवासी जीडीपारा तिम्मापुर, कोरसा दशरू उर्फ पिता स्व. कोरसा सुकलु उम्र 25 निवासी मन्दिरपारा तिम्मापुर और पुनेम सुरेश पिता किष्टइय्या उम्र 28 निवासी गायतापारा तिम्मापुर बताया। पकड़े ये नक्सली 21 दिसम्बर 2023 को बासागुड़ा थाना क्षेत्र तिम्मापुर के पास कुशवाह ट्रेवहल्स की यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल थे। वहीं 12 जनवरी 2024 को गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था।

इस मुठभेड़ के बाद सर्च करते वापसी के दौरान पुसनार मेटापाल के मध्य जंगल पहाड़ी रास्ते में तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छुपते भागते नजर आने पर जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम मनकू पुनेम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पिता सोमलु उम्र 23 निवासी पुसनार, छोटू पुनेम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पिता पांडु पुनेम उम्र 22 निवासी पुसनार और आयतु पुनेम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पिता दुला पुनेम उम्र 26 निवासी पुसनार बताया।इनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम, 5 किलो का बम, स्वीच तथा 80 मीटर बिजली का तार बरामद किया गया। साथ ही शनिवार को गंगालूर थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर पुसनार मेटापाल की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान पुसनार से तीन मिलिशिया सदस्यों को सरकार विरोधी पर्चा बैनर व पाम्पलेट के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम सुखराम पुनेम, पिता मंगू पुनेम उम्र 23 निवासी बड्डेपारा पुसनार, सुरेश पुनेम उर्फ पोरी पिता आयतु पुनेम उम्र 22 निवासी बड्डेपारा पुसनार व छोटू पुनेम उर्फ गारा उर्फ छोटू निवासी बड्डेपारा पुसनार थाना गंगालूर बताया। पकड़े गए सभी नक्सलियों के खिलाफ बासागुड़ा व गंगालूर थाना में भादवि एवं जनसुरक्षा अधिनियम की धाराओं में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।