बिलासपुर- अगहन मास के प्रत्येक गुरुवार को प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार बिलासपुर में शाम 5:00 बजे भगवान के निराकार स्वरूप का अभिषेक और सप्तधान्य अर्चन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर प्रातः 8:00 बजे और संध्या 6:00 बजे अगहन मास की कथा का आयोजन किया जाता हैं।
जिस भी यजमान को कथा श्रवण एवं अर्चन करने की इच्छा हो, वह संपर्क कर सकते हैं। इसी कड़ी में अगहन गुरुवार पर महिलाओं ने माता लक्ष्मी की प्रतिमा को विराजित कर तीन प्रहर पूजा अर्चना की। व्रत को लेकर बुधवार को ही घर की साफ सफाई कर दी गई थी पूजा स्थल से आंगन तक रंगोली बनाई गई । गुरुवार को भोर होने पर स्नान आदि से निवृत्त होकर माता लक्ष्मी का आसन सजाया इसके बाद विधिवत शंख घंटी की ध्वनि से आरती कर पूजा अर्चना की गई यही क्रम दोपहर और शाम को भी चला।मान्यता हैं इस मास माता लक्ष्मी आराधना करने से घर में सुख और समृद्धि आती हैं। सुख शांति और समृद्धि की कामना को लेकर ही पवित्र अगहन मास में प्रति गुरुवार माता लक्ष्मी की आराधना की जाती हैं।