बिलासपुर ।    बिल्हा व बेलतरा विधानसभा में रहा जश्न का माहौल फोटो बिलासपुर। मतगणना स्थल से परिणाम सामने आने के बाद शहर का माहौल जश्न में बदल गया। बिलासपुर के अलावा बिल्हा व बेलतरा में भी समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। इसके बाद डीजे व बैंड की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए। बिलासपुर में जिस तरह अलग-अलग मोहल्लों में समर्थकों ने आतिशबाजी की, नजारा दीपावली पर्व से कम नहीं था। बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की। वह मतगणना की शुरुआत से बढ़त पर थे। यह बढ़त अंतिम चरण की गणना तक बरकरार रही। बढ़त बढ़ते ही समर्थकों के चेहरे पर उत्साह नजर आने लगता। जीत की घोषणा होते ही शहर में समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। अग्रसेन चौक के पास समर्थकों ने मार्ग पर जमकर उत्साह मनाया। इस बार जमकर आतिशबाजी की। डीजे की व्यवस्था भी थी।

डीजे की धुन पर समर्थक जमकर डांस करते नजर आए। यह नजारा जिसने देखा वह भी खुश हो गए। देखते ही देखते यहां समर्थकों की भीड़ भी बढ़ती गई। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले के सामने भी समर्थकों ने खुशियां बांटी। यहां भी जमकर आतिशबाजी हुई और समर्थक झूमते नजर आए। इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में इसी तरह खुशियों का माहौल रहा। यही स्थिति बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मंगला में रही। यहां सुशांत शुक्ला की जीत के बाद समर्थकों ने डीजे की धुन में क्षेत्र का भ्रमण किया और जमकर जय श्रीराम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। बिल्हा में इसी तरह का माहौल रहा। बाक्स- अनोखे अंदाज में मतगणना स्थल पर पहुंचे समर्थक अग्रसेन चौक के पास खुशियां मनाने के बाद डा. माखीजा व अन्य समर्थक वाहन के ऊपर बैठकर मतगणना स्थल के लिए रवाना हुए। उनके आगे डीजे वाहन भी चल रहा था। इसी अंदाज में समर्थकों की भीड़ वहां पहुंची। इसके बाद लौटे। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी भी हुई। कुछ जगहों पर समर्थकों ने ढोल व ताशे की व्यवस्था किए थे। जमकर थिरकते रहे।