भोपाल । भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी द्वारा बीएचईएल को लेकर असत्य व निराधार कथन को लेकर ज्ञापन सौंपा है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस पार्टी की नेत्री प्रियंका गांधी ने 8 नवंबर 2023 को सांवेर में विधानसभा प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को भ्रमित करने वाली बात कही है। प्रियंका गांधी ने सभा में कहा कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्तों को दे दिया है। जबकि प्रियंका गांधी का यह कथन पूरी तरह से झूठा और निराधार है। सत्य से परे बोलकर प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की जनता को भ्रमित करने का कार्य किया है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी प्रियंका गांधी द्वारा जनता को भ्रमित करने वाले बयान पर आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव संपन्न होने तक मध्यप्रदेश से बाहर करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।