जयपुर । भाजपा ने राजस्थान का विधान सभा चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है। इसके ‎लिए नेता, मंत्री तथा संसादों को टास्क पूरा करने के ‎लिए ‎दिया है। अब वह चुनावी जंग जीतने के ‎लिए अपने लाव-लश्कर के साथ अपने दांव-पेच आजमाएंगे। इसके ‎लिए भाजपा ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात के नेताओं की फौज को राजस्थान में उतार दिया है। भाजपा ने अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले इन नेताओं को राजस्थान के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंप कर भाजपा नेताओं को विजयी बनाने का टास्क सौंपा है। जम्मू कश्मीर से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को जयपुर शहर का और प्रदेश से ही आने वाले एक अन्य सांसद जुगल किशोर को जयपुर देहात उत्तर का प्रभारी बनाया गया है। अन्य नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को जयपुर देहात दक्षिण, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को दौसा, प्रदेश से आने वाले राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिंह को श्रीगंगानगर, राज्य के पूर्व विधायक देवेंद्र राणा को जोधपुर शहर और पूर्व विधायक शक्ति परिहार को बाड़मेर जिले का प्रभारी बनाया है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को करौली जिले का प्रभारी बनाया गया है। जब‎कि उत्तराखंड सरकार के मंत्री धन सिंह रावत को धौलपुर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत को उदयपुर शहर और उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को बारां जिले का प्रभारी बनाया गया है। दिल्ली से लोक सभा सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक, प्रवेश वर्मा को जोधपुर देहात दक्षिण, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर को पाली, विधायक अजय महावर को जालौर, पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को सिरोही, पूर्व मेयर जय प्रकाश को जैसलमेर और पूर्व प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल को भरतपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है।
हरियाणा से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को सवाई माधोपुर, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को झुंझुनू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को भीलवाड़ा, लोक सभा सांसद सुनीता दुग्गल को अलवर उत्तर, सांसद नायाब सैनी को अलवर दक्षिण, विधायक सत्य प्रकाश जरावता को बीकानेर देहात, विधायक महिपाल ढाढा को हनुमानगढ़, हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव संदीप जोशी को चुरू,अरविंद यादव को अजमेर देहात, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा को नागौर शहर, विधायक लक्ष्मण यादव को नागौर देहात, विधायक कमल गुप्ता को जोधपुर देहात उत्तर और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को डूंगरपुर का प्रभारी बनाया गया है।
भाजपा ने इनके ऊपर ज़ोन के अनुसार भी अलग-अलग नेताओं को प्रभारी बनाया है। बीकानेर सेंट्रल जोन का इंचार्ज हरियाणा के विधायक असीम गोयल को बनाया गया है, वहीं जयपुर का सेंट्रल जोन इंचार्ज हिमाचल प्रदेश के संगठन महासचिव सिद्धार्थन को बनाया गया है। उत्तराखंड के संगठन महासचिव अजय कुमार को भरतपुर, उत्तर प्रदेश के एमएलसी महेंद्र सिंह को अजमेर, दिल्ली के संगठन महासचिव पवन राणा को उदयपुर और हिमाचल प्रदेश के विधायक त्रिलोक जामवाल को कोटा का सेंट्रल जोन इंचार्ज बनाया है।