भोपाल । प्रदेश भाजपा का  चुनावी घोषणा पत्र आज जारी होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार 10 नवंबर को भोपाल पधार रहे हैं। पार्टी के जानकारों के अनुसार, भाजपा का घोषणा पत्र महिला और युवाओं पर केंद्रित होगा। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार की गारंटी के वादे शामिल होंगे। भाजपा ने एक माह तक घोषणा पत्र समिति के जरिए समाज के अलग-अलग वर्ग से सुझाव लिए थे। सुझाव लेने के लिए भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मत पेटियां भी लगाई गई थीं। बता दें कि भाजपा की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, सह प्रमुख प्रभात झा, दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कविंद्र कियावत और एसएनएस चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सूत्रों की माने तो भाजपा वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने की गारंटी दे सकती है। पार्टी का घोषणा पत्र दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में तैयार हुआ है।