काबुल । अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने 130 वर्ष पुरानी पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा डूरंड लाइन की वैधता पर सवाल खड़े किए हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री और तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मौलवी याकूब मजीद ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा रेखा को काल्पनिक रेखा बताया है। 2021 में तालिबान ने पाकिस्तानी जवानों को तारबंदी करने से रोक दिया था। अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी हिस्से वाले पश्तून इलाके पर अफगानिस्तान अपना दावा कर रहा है। जिससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव भी बढ़ रहा है।