भोपाल ।   छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री के बीच चल रही अनबन रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय तक पहुंच गई। जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह पर भितरघात का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। साहू ने रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से मुलाकात कर छिंदवाड़ा जिले में भाजपा की हार के कारण बताए और भितरघातियों की जानकारी दी। बंटी साहू के नेतृत्व में ढाई सौ से अधिक कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। विधानसभा चुनाव में जिन-जिन भाजपा नेताओं ने पार्टी के प्रत्याशियों को विरुद्ध काम किया, उनके नामों की सूची भी बंटी साहू ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी है और ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में भाजपा को करारी हाल मिली है। सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक विजयी हुए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने हार का ठीकरा पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह पर फोड़ा। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में बंटी साहू ने बूथवार मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट दी है।

प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बंटी साहू ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पिछले दिनों जिला संगठन और मुझे एक षड्यंत्र रचते हुए बदनाम करने का प्रयास किया गया। इनमें कुछ हमारे लोगों ने कांग्रेस के लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा था। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया है। वहीं छिंदवाड़ा कोतवाली थाना में भी शिकायत दर्ज कराई है।उधर, चौधरी चंद्रभान सिंह का कहना है कि बंटी साहू के मामले में मेरा कोई लेना देना नहीं है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी चार पीढ़ी भाजपा के लिए काम करती आई है। बंटी साहू तो कमल नाथ के लिए काम करते थे। 2013 के चुनाव में मुझे हराने के लिए बंटी ने शराब और रुपये बांटे थे, बावजूद इसके मैंने इस विधानसभा में पार्टी के लिए निष्पक्षता से कार्य किया है। प्रदेश नेतृत्व के समक्ष मैं अपनी बात भी रखूंगा।