सीबीआइ ने केरल में आयकर धोखाधड़ी के मामले में नौसेना कर्मियों सहित 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर फार्म-16 में घोषित नहीं किए गए 44 लाख रुपये से अधिक के आयकर के झूठे रिफंड क्लेम करने का आरोप है।अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सीबीआइ ने फर्जी दावे करने के लिए एजेंटों की सेवाओं का कथित तौर पर इस्तेमाल करने को लेकर नौसेना और पुलिस के कर्मियों तथा दो निजी कंपनियों (एक आइटी कंपनी और एक जीवन बीमा प्रदाता) के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि एजेंट आयकर रिफंड का 10 प्रतिशत शुल्क के रूप में ले रहे थे। सीबीआइ की यह कार्रवाई केरल के मुख्य आयकर आयुक्त की शिकायत पर हुई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि कुल 51 लोगों ने झूठे दावे किए थे।प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन 51 करदाताओं में से 20 व्यक्तिगत करदाताओं ने आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद आयकर विभाग को रिफंड की कुल 24.62 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर दिया। सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि प्राथमिकी में जिन शेष 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने अभी तक आयकर विभाग को 44.07 लाख रुपये का आयकर रिफंड नहीं लौटाया है।