गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित धार्मिक स्थान जलाने और नायब इमाम की हत्या के मामले में चार युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में तिगरा गांव में आयोजित महापंचायत में किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज होने पर हरियाणा में चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई। इस महापंचायत को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। गांव के मोड़ पर ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। महापंचायत में आने वाले लोगों की वीडियोग्राफी हो रही है। गाड़ियों की तलाशी ली गई। महापंचायत में आस पास के कई गांवों के 36 बिरादरी के लोग पहुंचे। पंचायत में तिगरा के रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता धन सिंह ने कहा कि सरकार को मस्जिद जलाने और गिरफ्तार युवकों के मामले में निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए। पिछले 2-3 दिनों से गुरुग्राम में शांति है। किसी घटना की सूचना नहीं मिली है। हमें लगता है कि आज की पंचायत शांतिपूर्वक संपन्न होगी। हमने सभी पक्षों से बातचीत की है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि पंचायत शांतिपूर्वक होगी...पंचायत सुबह 9 बजे शुरू होगी। पंचायत में 500-1000 लोगों के आने की उम्मीद है