कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस विधायक जीबन कृष्ण साहा के 6 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। बर्वान से विधायक साहा के यहां ये छापेमारी 9वीं और 10वीं के टीचरों की भर्ती के मामले में की जा रही है। आरोप है कि जीबन ने उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पैसे लिए। सीबीआई बीरभूम और मुर्शिदाबाद के उनके 6 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले के सिलसिले में सीबीआई ने शुक्रवार को साहा के परिसरों सहित बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता में छह स्थानों पर तलाशी ली।
सीबीआई का आरोप है कि विधायक साहा मुख्य मध्यस्थ थे, जो कक्षा 9-10 के लिए शिक्षकों की भर्ती के सिलसिले में उम्मीदवारों से कथित रूप से धन एकत्र कर रहे थे। एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर पिछले साल अप्रैल में मामला दर्ज किया था। अदालत ने घोटाले की जांच करने का निर्देश दिया था और इसमें पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के पूर्व सलाहकार एस. पी. सिन्हा की भूमिका की भी जांच की जा रही है।