मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर की सोमवार को जयंती के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेल महाविद्यालय में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया है। भेल कॉलेज का नाम भी स्व. बाबूलाल गौर के नाम पर पहले ही किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और गोविंदपुरा से भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने प्रतिमा का अनावरण किया। विधायक कृष्णा गौर स्व. गौर की बहू हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्व. गौर को याद करते हुए बताया कि उनके विधानसभा चुनाव के प्रचार से ही मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत हुई है। आपातकाल में जब गौर साहब जेल गए तो मैं भी उनके पीछे-पीछे जेल चला गया।

वीआईपी रोड गौर की देन 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी भोपाल को वीआईपी रोड स्व. गौर साहब की देन है। उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते झुग्गी-झोपडिय़ां हटीं और वीआईपी रोड बनाया गया। लोग आज बुल्डोजर की बात करते हैं। गौर साबह उस समय अतिक्रमण हटाने बुल्डोजर चलवाया था। गौर साहब जैसा होना आज के युग में मुश्किल ही है। उनका जीवन बिना किसी राग-द्वेष के समाज के श्रमिक, शोषित और वंचित वर्ग के लिए रहा। वे हम सबके प्रेरणा स्त्रोत हैं। एक साधारण परिवार में पैदा हुए और भोपाल की कपड़ा मिल में काम करने से लेकर वे प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया है।