नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के साथ मुलाकात की है। सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ केजरीवाल ने मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि पालम 360 खाप देश की सबसे बड़ी खाप पंचायत है। इस मुलाकात के दौरान लाल डोरा बढ़ाना, धारा 74(4) के तहत भूमिहीन लोगों को जमीन पर मालिकाना हक दिलाना, डीएलआर एक्ट धारा 81 और 33 को खत्म करना, हाउस टैक्स को खत्म करना शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान तमाम समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि वह इसपर उचित कार्रवाई करेंगे। इस मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सेक्शन 74(4), 81, 33 और लाल डोरा बढ़ाने, म्यूटेशन को लेकर पहले ही दिल्ली सरकार उचित कार्रवाई कर चुकी है। इस दौरान शहरीकृत हुए गांवों में बंद अभिलेखों के म्यूटेशन पर भी चर्चा हुई दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि 2017 में विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान 74(4) को लेकर संकल्प पत्र पारित किया गया था। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि प्रदेश के किसी सेक्शन को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाया गया हो। इसके तहत दिल्ली के भूमिहीन लोगों को भूमि दी गई। उनको मालिकाना हक मिला। इसको लेकर संकल्प पत्र भी पारित किया गया, जिसे पहले ही एलजी के पास भेजा जा चुका है।