नई दिल्ली । केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल एक जून को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर समर्थन की अपील करेंगे। इसके बाद दो जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे।बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ सीएम केजरीवाल लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। इससे पहले वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार और सीपीआइ(एम) महासचिव सीताराम येचुरी से समर्थन मांग चुके हैं।

गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार को केंद्र सरकार के अध्यादेश पर सीपीआइ(एम) महासचिव सीताराम येचुरी से समर्थन मांगने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर कहा था कि कि मीडिया से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस हमारा समर्थन नहीं करेगी। सीएम ने कहा था कि लेकिन यहां केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं हैं। यह मुद्दा देश के जनतंत्र, संविधान और दिल्ली के लोगों का जो अपमान हुआ है, उससे जुड़ा है।मैं कांग्रेस से यही कहना चाहता हूं कि आप केजरीवाल को छोड़ दीजिए, मेरा समर्थन मत कीजिए, लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों का अपमान किया है और उनकी शक्ति छीन ली है। इसलिए आप दिल्ली की जनता का साथ दीजिए।