भोपाल । भोपाल की पुरानी जेल में बने स्ट्रॉन्ग रूम में काउंटिंग की तैयारी और सुरक्षा के इंतजामों का शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरी बिंदुओं पर अफसरों को निर्देश भी दिए।
पुरानी जेल में 3 दिसंबर को जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग होगी। 17 नवंबर को मतदान के बाद यही पर ईवीएम रखी गई है। इनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात है। काउंटिंग की तैयारियों का अवलोकन करने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर सिंह पुरानी जेल पहुंचे।
कलेक्टर सिंह ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना के संबंध में विभिन्न निर्देश दिए। साथ ही मतगणना स्थल पर बाहर एवं भीतर की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। नोडल मतगणना संदीप केरकेट्टा, एडीएम प्रकाश सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।