रीवा ।   विंध्य क्षेत्र में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने अल्प प्रवास के दौरान रीवा पहुंचे।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गत दिवस नीमच में हुए जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले के पीछे कांग्रेसी सोच के लोग जिम्मेदार हैं। मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने वहां खेमा गुर्जर नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है जो कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित है । उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि को अपना नाम बदलकर जनरल डायर निधि रख लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के पुत्र ने भी उदय निधि के बयान का समर्थन किया है  खरगे के पुत्र के विषय में गंगा स्नान करने वाली प्रियंका गांधी व कोर्ट के ऊपर जनेऊ पहनने वाले राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए । मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इटालियन संस्कृति से प्रेरित पार्टी है जिसे हिंदू हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है । उन्‍होंने कहा कि वह देर रात भोपाल पहुंचेंगे जिसके बाद वह विधिक सलाह लेंगे । इसके बाद यह तय होगा कि उदय निधि के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जा सकती है । गृह मंत्री सिमरिया में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे ।