**अनूपपुर:** भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड और कोतमा एसडीएम कार्यालय के समक्ष मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम की पुनः स्थापना की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकपा ने क्रमशः कलेक्टर अनूपपुर और एसडीएम कोतमा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में रेल सेवाओं की हालत बेहद खराब है, विशेष रूप से सस्ती पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर या उन्हें महंगे एक्सप्रेस ट्रेनों में बदल दिया गया है। 

 

भाकपा के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पूरी तरह से निजी बस सेवाओं पर निर्भर हैं, जो मनमाने ढंग से किराया वसूलती हैं और यात्रियों की सुरक्षा की अनदेखी करती हैं। बसों की फिटनेस और देखभाल पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे यात्रियों को जानवरों की तरह ठूंसकर यात्रा करनी पड़ती है और दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है। 

 

भाकपा ने इस बात पर भी जोर दिया कि कई बस मालिक राजनीतिक प्रभाव वाले लोग हैं, जो लूट की छूट का फायदा उठाते हैं। भाकपा ने सरकार से मांग की है कि वह जनता के लिए सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराए, खासकर महिलाओं, छात्रों और वृद्धों के लिए।

 

अगर मध्य प्रदेश सरकार राज्य परिवहन निगम की बस सेवाएं जल्द शुरू नहीं करती, तो भाकपा पूरे प्रदेश में क्रमबद्ध आंदोलन करेगी। इस आंदोलन में प्रमुख रूप से जनक राठौर, विजेंद्र सोनी एडवोकेट, अनूपपुर सचिव प्रताप सिंह राऊतराय, किसान सभा के नेता मोहन सिंह राठौड़ सहित कई अन्य पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।