केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। CBI ने एएसआई को एक महिला से एनडीपीएस मामले में कथित रूप से 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

30 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने रिश्वत मांगने के लिए 10 किलो सूजी शब्द का इस्तेमाल किया था। सूत्र ने कहा कि एएसआई रूपेश ने महिला से 30 लाख रुपये मांगे और आश्वासन दिया कि वह एनडीपीएस संबंधित मामले में उसकी मदद करेगा। जिसके बाद महिला ने 30 लाख रुपये में से 12 लाख रुपये का भुगतान किया था। सूत्र ने कहा एएसआई लगातार महिला पर बकाया 18 लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था। इसके बाद महिला ने सीबीआई से संपर्क किया।

CBI ने आरोपी ASI के खिलाफ दर्ज की FIR

वहीं, सीबीआई की प्रारंभिक जांच में आरोप सही मिले। सूत्र ने कहा हमें पता चला कि आरोपी तुरंत 10 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कह रहा था। इसके लिए वह कोडवर्ड '10 किलो सूजी ले आए' का इस्तेमाल कर रहा था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में एक FIR दर्ज करते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है।