नई दिल्ली । देश-दुनिया के नामी संस्थानों में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय 1 साल 11 महीने बाद 17 फरवरी से खुलने जा रहा है। विश्वविद्यालय में दोबारा आफलाइन कक्षाओं के संचालन के चलते शिक्षकों के साथ छात्रों ने भी राहत की सांस ली है, लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। मसलन मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी के पालन भी करना होगा। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से बंद दिल्ली विश्वविद्यालय बृहस्पतिवार को खुल जाएगा। स्नातक, स्नातकोत्तर के सभी छात्रों को परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। डीयू खोलने के फैसले का छात्र विरोध भी कर रहे हैं। खासकर दिल्ली से बाहर के छात्र कक्षाएं आनलाइन चलाने की मांग कर रहे हैं।

उधर, दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी छात्रों का कहना है कि दस दिन बाद ही ओपन बुक परीक्षाएं होंगी। ऐसे में दस दिन के लिए परिसर में कक्षाएं चलाना उचित नहीं है। वहीं, छात्रों की सहूलियत के लिए कई कालेजों ने आनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया है। डीयू कुलपति योगेश सिंह ने भी प्राचार्यों को जरूरत और सहूलियत के लिहाज से आनलाइन क्लास चलाने की अनुमति दी है।