नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली स्थित मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार शाम को पुलिस कर्मियों द्वारा वकील से मारपीट का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसका फोन छीन लिया और उसकी घड़ी तोड़ दी। 

अधिवक्ता ने अपने साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें उन्होंने वॉट्सएप पर वायरल किया था। इस वीडियो में अधिवक्ता आपबीती सुनाते हुए बता रहे हैं कि उन्होंने मंगलोपुर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से पुलिस को 112 पर कॉल किया, जिसके पुलिस वालों ने सिविल वर्दी में आने डंडे से मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने मुझे पीसीआर में बैठाकर मेरे साथ मारपीट की। 

वहीं, अधिवक्ता का वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने दोनों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि अभी इस बारे में पुलिस की ओर से कोई भी पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम सुमित और सनी बताया जा रहा है।