दिल्ली । मेट्रो में अमर्यादित व्यवहार करने के मामले रोकने में मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और मेट्रो पुलिस पूरी तरह से असफल है। यात्रा के दौरान अश्लील हरकत करते हुए युवक-युवती के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक अश्लील वीडियो फिर से प्रसारित हो रहा है, जिसमें युवक-युवती पेय पदार्थ पीने के बाद एक दूसरे के मुंह में कुल्ला कर रहे हैं। वीडियो कब की और किस लाइन की है यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे लेकर यात्री इंटरनेट मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं। वह डीएमआरसी से इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर यात्री डीएमआरसी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेट्रो में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं होता है। इससे कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं। लड़ाई झगड़ा व गाली-गलौज करने से लेकर अश्लील हरकत करने की घटनाएं होती रहती है, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है। महिला आयोग भी डीएमआरसी को नोटिस भेज चुका है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए डीएमआरसी ने मई में फ्लाइंग स्क्वायड तैनात करने की घोषणा की थी। दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सहयोग की भी मांग की गई थी। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर गश्त बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन इसका कोई परिणाम सामने नहीं आ रहा है। फ्लाइंग स्क्वायड आजतक एक भी मामला नहीं पकड़ सका है।