अयोध्‍या । अयोध्‍या की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के निकासी मार्ग की सीढियो के चौडीकरण के कारण 10 जुलाई तक निकासी मार्ग बंद हो गया है। अब लाखो की संख्‍या मे श्रद्धालुओ को बजरंगबली के दर्शन के लिए मुख्‍य प्रवेश मार्ग से ही दर्शन के लिए प्रवेश करने के साथ ही दर्शन के बाद उसी मार्ग से निकासी भी की जाएगी। इसी व्‍यवस्‍था मे वीआईपी के भी दर्शन होगे। अब वीआईपी दर्शन भी बंद रहेंगे।
निर्माण में लगे इंजिनियर ने बताया कि कारीगरो को निकासी मार्ग के चालू रहने से परेशानी हो रही है। चौड़ीकरण के लिए जग‍ह-जगह मार्ग पर राफ्टिंग का काम चल रहा है ऐसे में निकासी मार्ग से श्रद्धालुओं की निकासी उनके लिए खतरा बन सकती है। इस समस्‍या को ध्‍यान में रखकर इस मार्ग पर रोक लगाई गई है। वहीं मंदिर के महंतों ने श्रद्धालुओ से मंगलवार शनिवार व रविवार को सीमि‍त संख्‍या मे ही हनुमान गढी के दर्शन करने आने की अपील की है। महंत संजय दास ने कहा कि इन दिनों में हनुमानगढी पर एक लाख तक की भीड पहुंच जाती है। जिससे दर्शन के लिए लंबी कतारों में श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ता है। अब एक ही रास्‍ते से दर्शन के लिए प्रवेश व निकासी दोनों होगी तो समस्‍या होगी। जिससे कम लोग ही प्रवेश कर पाएंगे।