मंडला ।   मंडला जिले के थाना बीजाडांडी के बिलनगरी गांव का एक परिवार शुक्रवार की रात को झामल नदी पर बने पुल को पार करने के दौरान तेज बहाव में बह गया। परिवार के तीन सदस्य मोटर साइकिल पर सवार थे और तेज बहाव में डूबे हुए पुल को पार करने की कोशिश कर रहे थे। रात के अंधेरे में वे अनियंत्रित हो गए और बहाव में बह गए। तीन लोगों में दो की मृत्यु हो गई और एक को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार, बीजाडांडी के बिलनगरी गांव निवासी किशन भवेदी पिता मान सिंह भवेदी (48), सावित्री भवेदी पति किशन भवेदी (42) और पुत्री भानती तेकाम (22) शुक्रवार की शाम झांड-फूंक के लिए चिखली गांव गये थे और रात्रि को लगभग 8 बजे वापस लौट रहे थे।

भभेरा से चरगांव मार्ग पर झामल नदी के पुल पर अधिक बहाव होने के बावजूद तीनों पुल पार कर रहे थे। पुल पार करते वक्त किशन भवेदी, सावित्री भवेदी और भानती तेकाम तेज बहाव में बह गये। सावित्री नदी के तेज बहाव में किनारे की ओर झाड़ी में फंस कर बच गई लेकिन किशन भवेदी का शव शनिवार को मिला। पुत्री भानती के शव की तलाश में बीजाडांडी पुलिस प्रयास में लगी रही। शनिवार की देर शाम पुलिस को खबर मिली कि झामल नदी में मिलने वाले एक नाले में किसी युवती का शव मिला है। पुलिस ने संदेह जताया है कि संभवत: यह भानती तेकाम का शव है। शव को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।