चीन के नागरिकों की भारत में अवैध रूप से रहने में मदद करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रवि नटवरलाल ठक्कर, पुष्पेंद्र, हैलूंग नेइले नेवमें उर्फ एलन और प्रदीप को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रवि नटवरलाल ठक्कर हवाला समेत कई अन्य मामलों में वांछित था। अवैध रूप से भारत में रहने वाले चीन के नागरिकों के चार मददगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हवाला समेत अन्य मामलों में वांछित और मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे रवि नटवरलाल ठक्कर और उसके साथी पुष्पेंद्र को दिल्ली के गौतम नगर से गिरफ्तार किया गया। जबकि घरबरा के गेस्ट हाउस के चाइनीज क्लब की मैनेजर असम निवासी हैलूंग नेइले नेवमें उर्फ एलन और कानपुर देेहात निवासी प्रदीप को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।मामले में घरबरा गांव के गेस्टहाउस में अवैध रूप से पब और आदि संचालित होने के मामले में हलका इंचार्ज दरोगा दीपक, सिपाही प्रमोद और मोहित को लाइन हाजिर कर दिया गया है।