नई दिल्ली :  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेश किया। इस दौरान एनआईए ने अदालत से सात दिन की रिमांड मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही अदालत ने एक शर्त भी रखी है। कहा कि जांच के दौरान मिलने वाले सबूतों को रिकॉर्ड में रखा जाएगा।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत ने एक दिन पहले सोमवार को बिश्नोई को पेश करने का आदेश दिया था। अदालत को बताया गया था कि एनआईए पूछताछ के लिए बिश्नोई को दिल्ली लेकर आ रही है। बिश्नोई के साथ पंजाब पुलिस भी थी। पेशी के बाद उसे रिमांड पर भेज दिया गया।

11 अप्रैल को जारी हुआ था वारंट
गैंगस्टर बिश्नोई फिलहाल बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है। अदालत ने उसके खिलाफ 11 अप्रैल को पेशी के लिए वारंट जारी किया था। लॉरेंस बिश्नोई की वकील ने बताया कि न्यायाधीश ने इस शर्त पर रिमांड मंजूर किया है कि इस जांच के दौरान सामने आए सबूतों को रिकॉर्ड में रखा जाएगा।