इंद्रपुरी स्थित निगम प्रतिभा स्कूल में कथित तौर पर गैस लीक का मामला सामने आया है। 15 से ज्यादा बच्चों को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाने की बात सामने आ रही है। जबकि 8 से 9 बच्चों को नजदीक के आचार्य भिक्षु अस्पताल में ले जाया गया है। बताया जा रहा है दो बच्चे की हालत गंभीर है। उनके साथ में टीचर भी हैं। प्राइमरी स्कूल के बच्चे हैं, जिनकी उम्र 7 से 8 साल की बताई जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चों ने शिकायत की कि कोई बदबू आई इसके बाद सभी में बेहोशी छा गई। सभी बच्चे ठीक हैं दो बच्चों की हालत थोड़ी खराब है उनका उपचार किया जा रहा है। बच्चों के पास कुछ टीचर भी अस्पताल में अंदर पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक, चौथी और पांचवी के बच्चे स्कूल की तीसरी मंजिल पर पढ़ रहे थे। इसी दौरान गैस लीक होने लगी। छोटे बच्चे नीचे की मंजिल में थे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। तीसरी मंजिल में पढ़ने वाले बच्चों को ही दिक्कत हुई है। पीड़ित बच्चों का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले उन्हें खाना दिया गया था। खाना खाने के बाद अचानक उनकी हालत खराब हो गई और तुरंत बाद वह बेहोश होने लगे तो उन्हें अस्पताल लाया गया बाकी कुछ नहीं बता सकते। बच्चों के साथ आए पड़ोसी शोएब ने बताया कि स्कूल में ऐसे मामले अक्सर होते रहते हैं कुछ दिन पहले भी खाने में कॉकरोच निकला था। स्कूल वालों को बताने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। सात साल के वंशिका के पिता काकू ने बताया कि हमें कोई सूचना नहीं दी गई। हम स्कूल गए। वहा भी कोई सूचना नहीं दी गई। वहा खड़े लोगों ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में लाया गया हैं। हम भागते हुए यहां आए हैं। अस्पताल में बच्चों से मिलने भाजपा नेता आरपी सिंह पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनर से गैस होने की गैस लीक होने का कोई मामला नहीं है। बच्चे खाने की बात कर रहे हैं। अगर गैस लीक होने का मामला होता तो आसपास के दूसरे लोगों को भी नुकसान होता।