रायपुर ।  सांची स्तूप में आयोजित होने वाली 71वां चेतियागिरि विहार महोत्सव में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के सांची स्टेशन में दो दिनों के लिए देने की देने की घोषणा रेलवे प्रशासन ने की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 24 और 25 नवंबर को कोरबा एवं अमृतसर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन में रुकेगी।ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस सांची स्टेशन में 6.42 बजे पहुंचेगी और 6.44 बजे रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस सांची स्टेशन में शाम 5.10 बजे पहुंचकर 5.12 बजे रवाना होगी।

सुरेमनपुर स्टेशन में 17 से रूकेगी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को 17 नवंबर से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सुरेमनपुर स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 17 नवंबर से सुरेमनपुर स्टेशन में रुकेगी। यह ट्रेन सुरेमनपुर स्टेशन में रात 12.10 बजे पहुंचेगी और 12.12 बजे रवाना होगी।