नई दिल्ली । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। गोपाल राय ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि या तो भाजपा दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार का साथ या फिर चुप रहे। गोपाल राय ने कहा बीजेपी से कहना चाहता हूँ, या तो प्रदूषण कम करने में दिल्ली सरकार के कामों में मदद करे, या चुप रहे। बारिश और हवा के बाद दिवाली के दिन प्रदूषण का स्तर काफ़ी कम हो गया था। पर भाजपा के उकसाने पर दिल्ली और आस पास पटाखों के प्रयोग से फिर बढ़ गया है। भाजपा ने कल क्यों पटाखे फोड़े? कल तो कोई त्यौहार नहीं था। बीजेपी से कहना चाहता हूँ, या तो प्रदूषण कम करने में दिल्ली सरकार के कामों में मदद करे, या चुप रहे। बारिश और हवा के बाद दिवाली के दिन प्रदूषण का स्तर काफ़ी कम हो गया था। पर भाजपा के उकसाने पर दिल्ली और आस पास पटाखों के प्रयोग से फिर बढ़ गया है। वहीं दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पूरी दिल्ली में विशेष पानी के छिड़काव के अभियान की शुरुआत। इस अभियान के तहत आज दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं के लिए एन्टी स्मॉग गन रवाना।